Prayagraj

Apr 19 2024, 20:13

*भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है= अनिल राजभर

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कांग्रेस सपा का चुनावी घोषणा पत्र एक मात्र चुनावी झुनझुना है जिस पर जनता का विश्वास नहीं

अनिल राजभर

प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर,गंगा पार एवं यमुना पार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का लोक संकल्प पत्र को लेकर सीपीएस कॉटेज सिविल लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देशभर के 15 लाख जनता जनार्दन के सुझाव पर बनाए गए हैं।

बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए इसे जारी किया गया है और आगे कहा कि भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी पर जनता को अटूट विश्वास है और पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी! क्योंकि भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है । और आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव गरीब वंचित दलित महिला युवा और किसान को समर्पित किया और उनके शरीर का कण-कण और जीवन का हर क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साझा किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र इस वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है और भाजपा का संकल्प पत्र भारत सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है उन्होंने आगे कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब सभी को सशक्त करता है और हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ़ लाइफ पर है क्वालिटी ऑफ़ लाइफ पर है निवेश से नौकरी पर है और इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी और क्वालिटी आप अपरटुनिटीस दोनों पर बहुत जोर दिया गया है एक तरफ हमने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है तो दूसरी तरफ हम स्टार्टअप ऑफ ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेस पर भी ध्यान देने जा रहे हैं हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी और अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो मध्यम वर्ग के हो या उच्च मध्य वर्ग ही क्यों ना हो उन्हें ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है और यही सबका साथ सबका विकास का भाव है और यही बीजेपी की संकल्प पत्र की आत्मा भी है और कहा कि भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिख रहा है पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा नारी को एक नए अवसर को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी सशक्तिकरण की नई भागीदारी के होंगे और कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है इससे वैल्यू एडिशन होगा किस का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेगी यह फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स और इकोनॉमी के नए ग्रोथ इंजन बनेंगे बीजेपी विकास भी और विरासत भी की मंत्र पर विश्वास करती है हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लूर कल्चर सेंटर्स का निर्माण करेंगे और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयास करेगी हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा तीन तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है पहले है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा है फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तीसरा है डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे देश में आर्गेनाइजेशन को पहले की सरकारी चुनौती मानना करती थी भाजपा से अवसर के रूप में देखते हैं हम देश में नए-नए सैटेलाइट टोंस बनाएंगे तो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेगी रोजगार के नए अवसर बनाएगें । और आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में बड़े और कड़े निर्णय से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार निर्धन 370 हटाया और CAA लेकर हम आए हम रिफॉर्म परफॉर्म ,ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का शक्ति से पालन करेंगे वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे सभी स्तर के चुनाव के लिए बड़ा इलेक्ट्रोल रोल प्रावधान करेंगे इसमें कहा है कि नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम भागीदार बनाएंगे । संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता को राज्य की नीति निर्देशक सिद्धांतों में से एक के रूप में माना गया है जब तक भारत एक समान नागरिक संहिता नहीं अपनाता है जो सभी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करती है तब तक लैंगिक समानता नहीं हो सकती भाजपा एक समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा

और आगे उन्होंने पत्रकार बंधुओ को बताया कि सपा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक झुनझुना है जिस पर जनता विश्वास अब नहीं करती क्योंकि जब यह पार्टियों सत्ता में थी तो अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सपा और बसपा का जनाधार खो चुका है वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और गुंडे मिट्टी में मिल रहे हैं और आज उत्तर प्रदेश उद्योग का सबसे बड़ा हब बन रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां आज उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं और कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से जीत होगी और अबकी बार 400 पार कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी

प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महानगर राजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, फूलपुर लोक सभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी यमुना पार दिलीप चतुर्वेदी, फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, विधानसभा शहर उत्तरी प्रभारी अनुज सिंह परिहार, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद सुदर्शन वैश्य, नीरज पांडे एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

Prayagraj

Apr 19 2024, 20:11

पानी को लेकर नगर पंचायत शंकरगढ़ में मचा हाहाकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज/शंकरगढ़। शंकरगढ़ में पानी के हाहाकार मचा है परंतु जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सर जूं तक नहीं रेंग रही है। टेस्टिंग के नाम पर करते हैं हिला हवाली। नारीबारी - शंकरगढ़ मार्ग पर कल्यानपुर में लोक निर्माण विभाग खंड तीन द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के समय जल निगम की गौरा पाइप लाइन टूट गई थी। लोगों द्वारा शिकायत करने पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर जल निगम के पाइप को तुरंत लगवाने की बात कही थी।जल निगम द्वारा पाइप लाइन को दुरुस्त कराया गया।पाइप लाइन की टेस्टिंग चल रही है।

बता दे नगर पंचायत के बारह वार्डों के साथ लगभग ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी का संकट छाया हुआ है परंतु जल निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केवल दो चार दिन में पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता है। नारीबारी - शंकरगढ़ मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के समय जेसीबी द्वारा जल निगम के पाइप लाईन को तोड़ दिया गया था। लोगों की शिकायत पर उक्त प्रकरण को अमर उजाला ने प्रमुखता से छापा था। लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रांतीय खंड यू के पांडेय एवं सहायक अभियंता विजय जयशवाल जल निगम द्वारा निमार्णाधीन पुलिया की जांच पड़ताल की गई एवं सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द जल निगम की पाइप लगवाने का आदेश दिया। जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से गुरुवार को गौरा पाइप लाइन का सुधार कर दिया गया।

उक्त प्रकरण के बारे में सहायक अभियंता जल निगम विजय जायसवाल ने बताया की गौरा पाइप लाइन का सुधार कर दिया गया है टेस्टिंग चल रही है एक-दो दिन में यह पाइप लाइन चालू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के रमसगरा तालाब में लगी जल निगम की मोटर व स्टाटर जल गया है जिसे शनिवार तक लगवा दिया जाएगा जिससे नगर में जल की समस्या से निजात पाया जा सकता है ।

Prayagraj

Apr 18 2024, 18:27

पानी के लिए मचा हाहाकार,कुंआ हैंड पंप दे रहे जवाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव।प्रयागराज। गर्मी का मौसम जैसे ही रफ्तार पकड़ी वैसे ही दर्जनों गांवों में कुएं जवाब देने लगे हैंड पंपों ने पानी देना छोड़ दिया है,पानी के लिए लोग परेशान हैं।ब्लॉक कोराव के ग्राम संसारपुर, देवघाट, अल्हवा, सहित,नेबढ़ियापाल,,हनुमानगंज बदौआ, पियरी,आदि ग्राम सभाओं में ट्रैक्टर,से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवम रिबोरिंग,नए हैंडपंप लगाने,हेतु ग्राम पंचायतों,क्षेत्र पंचायतों,आदि को अनुमति प्रदान की जाए अन्यथा जनमानस में पेयजल को ले कर त्राहि त्राहि मच जाएगी।

Prayagraj

Apr 17 2024, 19:58

हंडिया में गला दबा कर दूध मुंही बच्ची की निर्मम हत्या

हंडिया/ प्रयागराज: हंडिया कोतवाली क्षेत्र के मंदर गांव में मंगलवार की देर रात एक दूध मुंही डेढ़ वर्षीय रंजना पुत्री महेंद्र बनवासी की गला घोटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर मे अपनी 4 वर्षीय अंजली,3वर्षीय आस्था के साथ रंजना सो रही थी कि किसी अज्ञात द्वारा रंजना को घर मे सोते हुए उठा ले गए और गला दबाकर हत्या कर दिया। लगभग 12 बजे मंगलवार की देर रात्रि

सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच कर रही है।

वही बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद 4 बजे क्षेत्र के लाक्षागृह गंगा घाट पर संस्कार कर दिया गया। वही छोटी सी बच्ची की मौत के मामले में पूरे इलाके में रहस्य बना हुआ है। आखिरकार दूध मुही बच्ची किसका क्या बिगाड़ रखा था उसका गला घोटने की ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी और किस तरह किसके रास्ते में बाधक बनने वाली थी हालांकि मामले में हंडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की खबर सुनकर मृतका की माँ रानी,दादा पप्पू का रोरोकर बुरा हाल था।

Prayagraj

Apr 17 2024, 14:39

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के आवास पर लोकसभा के चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मानपुर,प्रयागराज ।लोकसभा चुनाव के मैदान में विपक्षियों को घेरने का रणनीति मंगलवार को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के निजी आवास पर बैठक के दौरान चर्चा की गई।

जिसमें कहा गया अब बैठने का समय नहीं है सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन के साथ क्षेत्र में उतरे कड़ी मेहनत करें इस बार चुनाव में अच्छा रिजल्ट लाना हैइस बैठक में पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरसिह,महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू पांडे,समर सिंह, नीरज शर्मा, सुनील विश्वकर्मा रजत दुबे,अंजुल पांडे, बाबा यादव, मुगारी निवासी लालमणि यादव ,महिला मोर्चा भीरपुर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी सिंह, आभा मिश्रा, रवि मिश्रा केंद्र अध्यक्ष ,श्याम मिश्रा केंद्र अध्यक्ष , महानगर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा रस्तोगी , महानगर जिला महामंत्री रीता सिंह , महानगर कार्यालय प्रभारी रीता वर्मा ,महिला मोर्चा यमुनापार जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा के आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई ।

Prayagraj

Apr 17 2024, 14:37

कालिकन धाम रामनवमी एवं दुर्गाष्टमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया

मानपुर, प्रयागराज

कालिकन धाम बहुत प्राचीन मंदिर है ।बहुत दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए मां कालिकन देवी का आते हैं । चैत्र नवरात्र मेंनवमी के दिनकालकान देवी पर भजन कीर्तन होते रहते हैं मंदिरों पर झूठे भक्तों ने पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के साथ देवी के चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना की ।

जगह-जगह देवी चालीसा ,दुर्गा सप्तशती का पाठ जागरणभजन कीर्तन के साथदेवी मंदिर में जयकारे लगाते रहे ।गांव में भी नवरात्र महापर्व पर वातावरण भक्ति में बना हुआ है

Prayagraj

Apr 16 2024, 19:11

शंकरगढ़ क्षेत्र में ध्वस्त हुई शिक्षा व्यवस्था,खण्ड शिक्षा अधिकारी पटरी पर लाने में नहीं दिखा रहे हैं कोई दिलचस्पी

विश्वनाथ प्रताप,भीरपुर,प्रयागराज । शंकरगढ़ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हुई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर इतना ज्यादा गिर चुका है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अपने विद्यालयों का नाम भी नहीं है।

पता यहां तक की बच्चों को दिन और तारीख का भी नहीं है कोई जानकारी।लोगों की माने तो शंकरगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी के लापरवाही के चलते क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है कुछ स्कूलों में तो शिक्षक भी समय से नहीं आते वहीं कुछ स्कूलों में तैनात शिक्षक हमेशा अपने विद्यालय से रहते हैं ।

गायब सूत्र बताते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के मास्टरमाइंड कार खास लापरवाह शिक्षकों को बाकायदा खण्ड शिक्षा अधिकारी से मैनेज करवाते हैं।

Prayagraj

Apr 16 2024, 19:10

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस आयुक्त ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का दिया निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह,बडोखर,प्रयागराज। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को रवाना करने से पूर्व ब्रीफिंग कर सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए बताया गया कि समस्त अधिकारीव कर्मचारीगण अपनी-अपनी निर्धारित बसों में टोलीवार बैठकर यात्रा करेंगे।

दौरान चुनाव ड्यूटी उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करेंगे तथा प्रथम चरण की ड्यूटी पूर्ण करने के उपरान्त दूसरे दिन रवाना होकर अगले चरण की ड्यूटी में सम्बन्धित जनपद पहुँचकर अपने आगमन की सूचना अंकित करायेंगे तथा जनपद में उपस्थित रहकर, जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी भी संपादित करेंगे।

कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने नियुक्ति जनपद वापस नही आयेगा और न ही अनुपस्थित होगा। सभी अपने-अपने शस्त्र एवं एम्यूनेशन की सुरक्षा के प्रति स्वयं उत्तरदायी होंगे।

पुलिस बल के प्रस्थान के समय फर्स्टऐड किट, ओ आर एस पैकेट, मॉस्किटो अगरबत्ती, लंच पैकेट व पानी की बोतल टोलीवार संख्या के अनुरुप प्रदान की गयी। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अपने पार्टी प्रभारी को अवगत करायेंगे।

समस्या निदान न होने पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं नोडल चुनाव अधिकारी तथा चुनाव सेल प्रभारी को अवगत करायेंगे। ब्रीफिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Prayagraj

Apr 16 2024, 16:53

कृषि और किसान दोनों पर प्रकृति का कहर जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा प्रयागराज। देखा गया है ,जहाँ 9-11 कुन्तल गेहूं की पैदावार आंकी जाती थी वही आज 2-4 कुन्तल प्रति बीघा पैदावार ने किसानों की कमर तोड़ दी है खाद बीज थ्रेसिगं और जुताई इतनी महंगी है कि पूछिये मत , लागत निकलना मुश्किल है वहीं जिन किसानों ने KCC बैंक से लोन लिया है उनका फसल बीमा तो बैंक काट लेती है पर मुआवजा दिलाने के नाम पर पीछे हट जाती है इंश्योरेंस कम्पनी भी कही दिखाई नहीं देती ,प्रशासन भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है।

Prayagraj

Apr 16 2024, 16:52

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्टेªट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बाईक रैली कलेक्टेªट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्टेªट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्टेªट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, बी0एस0 यादव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।